‘ बिजली की चिंगारी ने जला पुआल
इगलास । क्षेत्र के गांव सेमनपुर के किसान सुखपाल सिंह व मानवेंद्र के करीब 35 बीघा खेत के पुआल में बिजली की चिनगारी से आग लग गई । किसानों का कहना है कि उनके खेत के ऊपर से बिजली की लाइन जा रही है । सुबह 10 बजे बिजली के तार आपस में स्पर्श करने से चिनगारी निकली और धान के पुआल पर गिर गई , जिससे आग लग गई । आग लगने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को सूचना दी । किंतु आग बुझ पाती तब तक पूरे खेत का पुआल जलकर राख हो गया ।