A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखेल

सेंचुरियन में भारत ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 11 रनों से हराया सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 11 रन से जीत दर्ज की. तिलक वर्मा भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे, उन्होंने एक नाबाद शतक जड़ा. उनके अलावा अभिषेक शर्मा भी अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे.

खेल:- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम था, क्योंकि इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज हार के खतरे को टाल दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले दमदार बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजों ने जीत तक पहुंचाया. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. उनके बल्ले से एक शानदार शतक देखने को मिला.

टीम इंडिया ने बोर्ड पर लगाया पहाड़ जैसा स्कोर

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. इस दौरान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े. ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी था. तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी दमदार खेल दिखाया. उन्होंने 25 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

दूसरी ओर हार्दिक पंड्या ने 18 रन और रमनदीप सिंह ने 15 रन का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एंडिले सिमलेन मुकाबले के सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए. मार्को यानसन भी एक विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे.

सेंचुरियन में भारत की पहली जीत

220 रन के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 11 रनों से मैच अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. मार्को यानसन ने 17 गेंदों पर तोबड़तोड़ 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. हेनरिक क्लासेन ने भी 22 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. कप्तान ऐडन मार्करम ने भी 29 रनों का ही योगदान दिया और रीजा हेंड्रिक्स 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

दूसरी ओर भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. इसी के साथ भारतीय टीम सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टी20 मैच जीतने में कामयाब रही. इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैदान पर 1 टी20 मैच खेला था, उस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!