गया पुलिस है तैयार,
अपराधी करें आत्मसमर्पण,
नहीं तो होगी कुर्की
और होंगे गिरफ्तारः-
आज दिनांक 19.11.2024 को गुरूआ थाना कांड सं० 206/24 दिनांक 22.06.2024, धारा-376/312 भा0द0वि0 में फरार चल रहे प्राथमिकी नामजद अभियुक्त गुलाम गॉस, पे0 जमाल मियां, साo भरौंधा, थाना गुरूआ, जिला गया के घर पर जाकर गुरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा विधिवत इश्तिहार चस्पा कि गई।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज