संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं सेमुलाकात कराने के मामले में शासन ने मुरादाबाद केजेलर विक्रम यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह कोसस्पेंड कर दिया। जबकि सीनियर जेल सुपरिंटेंडेंट केखिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सीनियरजेल सुपरिटेंडेंट पीपी सिंह ने इस मामले में सफाई दी।कहा- हमें ऐसे कोई निर्देश नहीं थे कि संभल हिंसा केआरोपियों की मुलाकात नहीं कराई जानी है।
सोमवार को सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन,ठाकुरद्वारा के सपा विधायक नवाब जान खां औरअमरोहा में नौगावां सादात के सपा विधायक चौधरीसमरपाल सिंह समेत करीब 15 सपा नेताओं ने जिलाजेल में जाकर संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकातकी थी। तस्वीर उस समय की है जब सपा नेता जेल में संभल हिंसा केआरोपियों से मिलने पहुंचे थे।
विधायक हैं, इसलिए बगैर पर्ची के करा दी मुलाकातइस मुलाकात के लिए जेल मैनुअल के हिसाब से पर्चवीजारी नहीं की गई थी। विधायकों, पूर्व सांसद और सपानेताओं को ऐसे ही जेल में एंट्री दे दी गई थी। इस मामलेमें सीनियर जेल सुपरिंटेंड ने दैनिक भास्कर से कहा-ऐसी परंपरा रही है कि स्थानीय विधायक या सांसद जेलविजिट कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए रोका नहीं जाता
है।
जेल विजिट के दौरान अगर सांसद या विधायक किसीबंदी से मिलने की इच्छा जाहिर करते हैं तो उन्हें मिलनेदिया जाता है। यही परंपरा है।
सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट पीपी सिंह ने दैनिक भास्करसे कहा- पूर्व सांसद और विधायक ने किन्हीं 3 अन्यबंदियों से मिलने की इच्छा जताई थी। वो संभल हिंसासे संबंधित नहीं थे। लेकिन जेल में जाते वक्त उन्हें संभलहिंसा के आरोपी मिल गए तो उन्होंने उनसे बात करली। हमने संभल हिंसा के आरोपियों की अलग से सपानेताओं से कोई मुलाकात नहीं कराई थी।संभल में 24 नंवबर को हुई हिंसा में शामिल लोगों को पुलिसने वीडियो और पोस्टर जारी किए। अब तक 33 आरोपियों कीगिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि 400 की पहचान हो चुकी है।
एसटी हसन ने मुलाकात के बाद कहा था- मेरा दिल भर
आया
जेल में संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात के बादसपा नेताओं ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करतेहुए कई आरोप लगाए थे। एसटी हसन ने कहा था- जेलमें बंद संभल हिंसा के आरोपियों पर पुलिस ने बर्बरताकी। अलग-अलग थानों में रखकर मारपीट करने के बादउन्हें जेल भिज दिया गया। हसन ने कहा था- संभल हिंसाके आरोपियों से जेल में मिलकर मेरा दिल भर आया।इसी तरह के आरोप सपा के दूसरे विधायकों ने भीलगाए थे।
शासन ने डीएम से तलब की थी रिपोर्ट
संभल हिंसा के घायलों और आरोपियों से मिलने परशासन ने रोक लगा रखी है। बावजूद इसके मुरादाबादजेल में सपा के प्रतिनिधि मंडल ने जेल में अवैध खूपसे संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात कर ली। येजानकारी शासन तक पहुंची तो जेल विभाग के सीनियरअफसरों के पेंच कसे गए। डीएम मुरादाबाद से रिपोर्टतलब की गई।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद