छत्तीसगढ राज्य मे 21 दिसंबर तक नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव आचार संहिता के संकेत। छत्तीसगढ राज्य मे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव जनवरी फरवरी महिने मे कराए जाने के संकत मिल रहे है। जनवरी मे नगरीय निकाय चुनाव तथा फरवरी मे के प्रथम सप्ताह तक चुनाव की की पूरी प्रक्रिया होने के संकेत मिल रहे है।।इसके पहले छत्तीसगढ विधानसभा का शीत सत्र होने के बाद 21 दिसंबर तक राज्य मे आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के उम्मीद की।जा रही है। छग•विधानसभा शीत सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रस्तावित है। ऐसी परिस्थिति मे 20 या ’21।दिसंबर तक नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा किये जाने के उम्मीद दिख रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से निकाय और पंचायत चुनाव पांच से छह चरणों तक कराए जा सकते है।।निकाय चुनाव के लिए जनवरी मे मतदान हो सकता है। वहीं पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी नववर्ष जनवरी शुरू हो सकता है। निकाय और पंचायत चुनाव के लिए तय किये गए नये आरक्षण रोस्टर को भी लागू किया जाना है। आरक्षण के रोस्टर के मुताबिक लॉटरी के द्वारा निकायो मे आरक्षण की व्यवस्था लागू की जायेगी। पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 दिसंबर तक किया जा सकता है। वहीं 15 दिसंबर तक आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी होनी है। जिसके बाद आचार संहिता की घोषणा की जा सकती है। फरवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह तक पंचायत निर्वाचन की की पूरी प्रक्रिया की जा सकती है। छत्तीसगढ प्रदेश मे वर्तमान मे चौदह नगर निगम, बावन नगरपालिका परिषद, तथा एक सौ तेईस नगर पंचायतें है। छत्तीसगढ विधानसभा का बजट सत्र फरवरी महिने के अंतिम सप्ताह तक होना है।।ऐसे मे पहले इसके पूर्व ही निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रियाएं पूरी की जा सकती हैं।
2,501 1 minute read