समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
हालही में हुए विधानसभा चुनाव में आए नतीजों में महायुति को मिली जीत से प्रभावित होकर जिले के अनेक विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने महायुति के साथ चलने का निर्णय लिया है । इसी श्रृंखला में बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र के बल्लारपुर शहर में भी विभिन्न पार्टियों ये पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा महायुति के घटक दल शिवसेना शिंदे गुट में आधिकारिक रूप से प्रवेश किया ।
दिनांक 10 दिसंबर शिव सेना पार्टी प्रमुख उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विदर्भ प्रमुख किरण पांडव चंद्रपुर संपर्क प्रमुख किशोर राय चंद्रपुर जिला प्रमुख नितिन मत्ते के मार्गदर्शन में यहां बल्लारपुर रेस्ट हाउस में उपजिला प्रमुख कमलेश शुक्ला के नेतृत्व में मनसे शहर अध्यक्ष उमेश कुंडले , शिवसेना उबाठा शहर उपाध्यक्ष रामचन्द्र बेनी भारत राष्ट्र समिति तालुका अध्यक्ष प्रभुदास तंद्रा कई शिव सेना पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं महिला एवं पुरुष युवा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में प्रवेश किया गया इस समय तालुका प्रमुख जमील शेख
बल्लारपुर विधानसभा प्रमुख विनोद चांदेकर मेडिकल कक्ष चंद्रपुर प्रमुख अविनाश उके तालुका प्रमुख पोंभुरना पंकज वटेट्टीवार उपतालुका प्रमुख बालाजी सातपुते सुरेंद्र प्रसाद सुदेश पांडे, किरण शंकर हिरवानी महिला अघाड़ी शहर अध्यक्ष और प्रशांत बनकर विकास शेंडे मोहन राजभर राजेश कोनपतिवार योगराज चौधरी सचिन येनुरकर साथ ही कई कार्यकर्ता बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
2,528 Less than a minute