अब आनलाईन फ्राड, स्पैम कॉल मैसेज पर रोक लगेगी। ट्राई का नया मैसेज ट्रेसेबिलिटी सिस्टम” बुधवार 11 दिसंबर 2024 से लागू कर दिया गया है। इसके लागू किये जाने के बाद मोबाईल उपभोक्ताओं के मोबाईल पर आने वाले मैसेजस के स्रोत का पता लगाया जा सकेगा। इस सिस्टम से उपभोक्ता के मोबाईल पर आने वाले ओटीपी के देर से मिलने की चिंता भी अब दूर हो जायेगी। ट्राई के अधिकारियों ने कहा है कि पहले दिन नाममात्र के टेक्स्ट मैसेजस इस सिस्टम के कारण रिजेक्ट हुए हैं।।इस प्रणाली को लाने का उद्देश्य स्पैम पर रोक लगाते हुए मोबाईल उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाले प्रत्येक कामर्शियल मैसेजस की पूरी चेन के बारे मे पता करना है। इस प्रणाली से आनलाईन धोखाधड़ी को रोकने मे भी सहायता मिलेगी। सिस्टम से हैकर्स के द्वारा भेजे जाने वाले फर्जी मैसेजस को नेटवर्क लेबल पर ही ब्लॉक किया जा सकता है। कामर्शियल मैसेजस भेजने वाले को 90% ऑपरेटरस ने स्वयं को रजिस्टर भी करा लिया है। इससे मोबाईल उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
2,501 Less than a minute