A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजयपुरताज़ा खबरराजस्थान

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में अध्यक्ष पद महेंद्र शांडिल्य विजयी हुए; रमित पारिक महासचिव पद पर विजयी*

अध्यक्ष,महासचिव सहित 17 पदों के लिए हुई मतगणना*


राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर के बाद महेंद्र शांडिल्य जीत गए। अध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर ने समर्थकों का जोश हाई रहा। उपाध्यक्ष के दो पदों पर बाबूलाल शर्मा और वंदना शर्मा की जीत हुई। महासचिव पद पर रमित पारीक विजयी रहे। संयुक्त सचिव पद पर सौरभ दुबे, कोषाध्यक्ष पद पर गोविंद शर्मा और सांस्कृतिक सचिव पद पर सुनीता मीणा जीतीं।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शाडिल्य को बधाई देते  अध्यक्ष,महासचिव सहित 17 पदों के लिए मतगणना के बाद सभी 58 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ। यहां मतगणना केंद्र में मत पत्रों स्कैन करके मतगणना की गई। सतीश चंद्र सभागार में प्रत्याशी और वकील प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव मतगणना दिखाया गया। बता दें कि 5716 में से 5019 मतदाताओं ने कल शुक्रवार को मतदान किया था।

 

वहीं दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। आज हुई मतगणना के बाद गजराज सिंह राजावत हुए अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए है। गजराज सिंह राजावत ने 314 वोटों से जीत दर्ज की है। महासचिव पद पर नरेंद्र सिंह राजावत हुए विजयी घोषित हुए है। नरेंद्र सिंह राजावत ने 111 वोटो से की जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष के दो पदों पर दिलीप सिंह और प्रेम प्रकाश शर्मा जीते है। चुनाव अधिकारी अनिल चतुर्वेदी और नरेंद्र सिंह शेखावत ने परिणामों की घोषणा की।

mohd Mohsin

Jurnalist,(Editor)आगरा ,उत्तर प्रदेश
Back to top button
error: Content is protected !!