A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

अवैध उत्खनन के विरुद्ध कुठला पुलिस की कार्रवाई

अवैध मुरूम का परिवहन करते दो हाईवा एक जे,सी,वी‌ किया जपत

<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024-12-14-20-27-54-92_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-461×1024.jpg" alt="" width="461" height="1024" class="alignnone size-large wp-image-366931" /

कटनी,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की चैकिंग कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिनके आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में आज दिनांक 14/12/2024 की रात्रि करीबन सबा बारह बजे ग्राम पटवारा में तलैया में हाईवा डम्फर एवं जेसीबी द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुँचने पर हाईवा क्रमांक MP20HB5734 एवं डम्फर क्रमांक MP20HB4437 के चालक डम्फर एवं हाईवा में टेक्नीकल खराबी कर भाग गए तथा हाईवा क्रमांक MP20HB5734 का चालक मैन रोड़ पर मुरुम भरी हुई स्थिति में भाग गया एवं डम्फर क्रमांक MP20HB4437 का चालक पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए रास्ते में मुरुम डम्प कर डम्फर को वही छोड़कर भाग गया था । उक्त मामले में एक जेसीव्ही, हाईवा वाहन क्रमांक MP20HB4437 एवं MP20HB5734 में मुरुम लोड होने के कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किए, जिस पर वाहनों के विरूद्ध धारा 106 बीएनएसएस प्रकरण तैयार कर जाँच में लिया गया है । जप्तशुदा वाहनों को थाने पर सुरक्षार्थ रखा गया है । वाहन स्वामी दीपक परिहार निवासी पटवारा और मोनू भाईजान का नाम सामने आया है
विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक विनोद सिंह, सौरभ सोनी, के के सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, मनसुख साहू, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, अजय यादव, रामेश्वर सिंह, सुनील पाण्डेय, केशव मिश्रा, भगवत चौधरी, शिवशंकर दुबे, ताहिर खान, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, विजय प्रजापति आदि स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।

कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र,8103306266

Back to top button
error: Content is protected !!