रुदौली पुलिस ने चोरी के दो नफर अभियुक्त को चोरी के साथ मौके से किया गिरफ्तार
Vande Bharat live tv news
अयोध्या।
कोतवाली रुदौली क्षेत्र की पुलिस ने टांडा खुलासा मोड़ पर गुमटी में चोरी कर रहे दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायलय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही थी तभी प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, यदुनाथ सिंह, का अजीत सिंह धीरज सिंह हो. सूरज प्रकाश तिवारी के साथ मौके पर पहुंच टांडा खुलासा मोड़ पर गुमटी में चोरी कर रहे दो अभियुक्तों अवधेश रावत पुत्र जसकरन, सौरभ कुमार पुत्र राम तीर्थ निवासीगण, मुड़ हेरि बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी किए हुए बरामद 13100 रुपया,घटना में प्रयुक्त वाहन –यूपी 43AN 9508
02 अदद मोबाईल बरामद किया।