सिद्धार्थ नगर।
कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मारपीट से घायल उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रभात कुमार पांडेय की मृत्यु पर गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को गांधी आश्रम से कैंडल मार्च निकाला।सिद्धार्थ तिराहे पर पहुंच कर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी। दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग भी की।
कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि विधानसभा घेराव के दौरान हमारे युवा कांग्रेस नेता की मौत पुलिस की मारपीट एवं बेदर्दी से धक्का मुक्की और दम घुटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी साबित हो चुका है। श्रृद्धांजलि सभा के माध्यम से हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि प्रभात पांडेय के आश्रितों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और उनकी मौत के जिम्मेदार पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए।
इस अवसर पर देवेंद्र कुमार गुड्डू, सादिक अहमद, अनिल सिंह अन्नू, सबरे आलम, ओमप्रकाश दूबे, सुदामा प्रसाद, प्रमोद कुमार, शौकत अली, अभिषेक, नियाज अहमद, सोनू, सलमान, आदर्श त्रिपाठी, सहरी, अदनान अहमद आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।