सिद्धार्थ नगर
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रद्धा भारतीय की अदालत ने पूर्व अध्यक्ष सिविल सिद्धार्थ बार अंजनी कुमार दूबे सहित गिरधर गोपाल पांडेय, बलराम पांडेय, वंशीधर पांडेय, प्रभात एवं प्रवीण पर फर्जीवाड़ा, जालसाजी, षड्यंत्र, कूटरचना, जानमाल की धमकी के अपराध के आरोप में आपराधिक केस दर्ज करने का आदेश सिद्धार्थनगर थाने की पुलिस को दिया है।उसका बाजार थानाक्षेत्र के महुलानी निवासी कृष्ण गोपाल पांडेय ने उसका बाजार थानाक्षेत्र के तिघरा निवासी पूर्व अध्यक्ष सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन अंजनी कुमार दूबे एवं अपने ही पट्टीदारों महुलानी निवासी गिरधर गोपाल पांडेय, बलराम पांडेय, वंशीधर पांडेय, प्रभात एवं प्रवीण पर फर्जीवाड़ा, जालसाजी, षड्यंत्र, कूटरचना, जानमाल की धमकी के अपराध के आरोप में न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मोहाना थानाक्षेत्र के रामनगर रसियावल गांव में उनकी आराजी खेत है, जिसके वह व उनके भाई आधे भाग के हिस्सेदार हैं, और अभियुक्त गिरधर गोपाल पांडेय आधे भाग के हिस्सेदार हैं।