A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंड

डोईवाला मे अध्यक्ष पद के लिए भाजपा मे घमासान

नगर पालिका डोईवाला में चुनाव को लेकर भाजपा के पर्यवेक्षको ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की।

डोईवाला 20/12/2024

डोईवाला मे नगर पालिका परिषद के चुनावी मैदानी मे अध्यक्ष पद के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ मे होड़ ससी लगी हैं कई स्थानीय नेता अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है जिसे रोकने के लिए और एक मजबूत उम्मीदवार को मैदान मे उतारने के लिए भाजपा हाईकमान ने भाजपा के पर्यवेक्षक केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल व जय सिंह चौहान को जिम्मेदारी दी जिसके चलते इन दिग्गज नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए एवम सभासद पद के लिए सभी चाहवान् नेताओं से आवेदन लिये और रायशुमारी की।

भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए 18 और सभासद पद के लिए कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसलिए दौरान पर्यवेक्षकों ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को हाई कमान से अवगत कराएंगे और निष्ठावान कार्यकर्ता को ही पार्टी का टिकट देंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया पर्यवेक्षकों के साथ रायशुमारी की गई। जिसमें डोईवाला के सभी कार्यकर्ताओ को शामिल किया गया राय सुमारी की रिपोर्ट 21 दिसम्बर हाईकमान को भेजी जाएगी। जिसके बाद हाईकमान नाम फाइनल करेगा। माह के अंतिम सप्ताह में प्रदेश स्तर की बैठक होगी और उसके बाद अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,नगर अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी,रामेश्वर लोधी, आरती लखेड़ा, मनीष नेगी,सुशील जायसवाल, पूर्व सभासद अमित कुमार , राकेश नौटियाल, मधु भिडोला, चन्दन,अवतार सिंह, सुनीता सैनी, रविंदर बेलवाल, पंकज शर्मा विनीत मनवाल, मनमोहन नौटियाल , सोनू गोयल आदि मौजूद रहे।

इन्होंने की अध्यक्ष पद की दावेदारी : नरेंद्र सिंह नेगी,सुषमा आर्य, नगीना रानी, सरिता जोशी, मंजू चमोली, ममता नायल, ईश्वर चंद अग्रवाल, संजीव सैनी, विनय कंडवाल, मनीष नैथानी, विक्रम नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, प्रदीप नेगी, लच्छीराम लोधी, दरपान बोरा, बख्तावर सिंह, संपूर्ण रावत, दिनेश सजवान ने अपनी दावेदारी पेश की।

Back to top button
error: Content is protected !!