
ग्राम पंचायत सलैया सिहोरा मे 100kv ट्रांन्सफॉरमर जलने से लोगो को करना पड रहा समस्या का सामना
*ग्राम पंचायत सलैया सिहोरा मे 100kv ट्रांन्सफॉरमर जलने से लोगो को करना पड रहा समस्या का सामना*
खितौली बिजली केन्द्र सलैया सिहोरा ग्राम पंचायत मे वॉर्ड नंबर 1 मे लगे 100kv ट्रान्सफॉरमर जल जाने से लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड रहा है। जिसमे पढाई पर विशेष प्रभाव देखने को मिला जहा 10 वी 12 वी के विद्यायर्थी जिनके पेपर को कम ही समय बचा है उन्हे तैयारी के लिए भी लाइट न होने के कारन समस्या हो रही है।
वही लाइट न होने के कारण लोगो को पानी की भी बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।