बीएओ ने आवंटित दुकानदारो को उचित दामो पर उर्वरक बेचने का दिया निदेश
गडहनी। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन गड़हनी के सभागार में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक उपप्रमुख प्रतिनिधि संजीत चन्द्रवंशी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।संचालन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने किया।बैठक मे जीरो टाॅलरेंस उर्वरक नीति पर चर्चा की गई साथ ही मौजूद उर्वरक विक्रेताओं से शत प्रतिशत जीरो टाॅलरेंस नीति का अनुपालन करने का निदेश बीएओ के द्वारा दिया गया।वहीं जद ( यू.) जिला समन्वयक मीडिया प्रभारी मो.इमरान अहमद उर्फ सोनु ने बीएओ से सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की साथ ही कहा कि जो भी दुकानदार सरकारी दर से अधिक राशि लेकर खाद बेचते पाये गये तथा गोदाम से अन्यत्र स्टाॅक रखते पाये गये तो उन पर कानुनी कारवाई करना सुनिश्चित करें।वहीं उपप्रमुख प्रतिनिधि ने बीएओ को आम किसानों के खाद की समस्याओं किल्लत आदि से अवगत कराया।बीएओ ने आवंटित दुकानदारो को उचित दामो पर उर्वरक बेचने साथ ही किसी भी किसान को निर्धारित मूल्य से अधिक दाम अथवा प्रोडक्ट टैग करके भी खाद नहीं बेचने का निदेश दिया।बीएओ ने कहा कि इसकी शिकायत मिलने पर दोषी दुकानदारों के विरुद्ध कारवाई सुनिश्चित समझे। खाद दुकानदार किसानों के हित में कार्य करें।मौके पर राजस्व अधिकारी गणेश सिंह, बीसीओ, तकनीकि सहायक रत्नेश कुमार तिवारी, उपप्रमुख प्रतिनिधि संजीत चन्द्रवंशी, समिति मोहन राम, जिप प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, अख्तर हुसैन, अमजद हुसैन, कृषि समन्वयक राजीव कुमार वन, सतेन्द्र सिंह, राजीव कुमार टु, किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह, अंजय कुमार सिंह, उमेश कुमार राम, प्रेमदीप, राजेश कुमार, शैलेश कुमार, नलिन मिश्र सहित प्रखण्ड के सभी आबंटित खाद दुकानदार मौजूद थे।