बलिया।एन जे वेल्थ बलिया द्वारा शनिवार को बैरिया स्थित एस एस प्लाजा में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निवेशकों व आम लोगों को निवेश के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे आधुनिक परिवेश में निवेश के साधन एवं सम्पदा सृजन विषय पर विचार रखे गए।मुख्य अतिथि एन जे वेल्थ के रिजनल मैनेजर भोला नाथ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने निवेशकों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बचत की रकम को बढ़ाने के लिए निवेश करना जरूरी है। निवेश के सही विकल्पों में पैसा लगाने से हम लंबी अवधि में काफी मुनाफा कमा सकते हैं।उन्होंने कहा कि सिर्फ बचत करने से पैसे की वैल्यू में ज्यादा इजाफा नहीं होता है. बचत की रकम को बढ़ाने के लिए निवेश करना जरूरी है. निवेश के सही विकल्पों में पैसा लगाने से आप लंबी अवधि में काफी संपत्ति जुटा सकते हैं। कहा कि नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोगों के पास आय का नियमित स्रोत है लेकिन रिटायर होने के बाद उनके पास आय के साधन सीमित होंगे और खर्च बढ़ जाते हैं।इसकी वजह यह है कि बड़ी उम्र में बीमारियों का खतरा अधिक होता है। आवागमन आदि पर अधिक रकम खर्च करनी पड़ती है।इसलिए निवेश का सही विकल्प चुनने से आपको बुढ़ापे के दौरान आय का स्रोत विकसित करने में मदद मिलती है। कहा कि हमें अपने वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए. यह अनुमान लगाना सबसे अहम है कि वित्तीय लक्ष्य के लिए आपको कितनी रकम चाहिए।आज से 10 साल बाद 1 करोड़ उतनी बड़ी रकम नहीं होगी, जितनी आज है।महंगाई, क्रय क्षमता और जरूरतों को ध्यान में रखकर ही अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। कहा कि म्युचुअल फंड में नियमित निवेश कर लंबी अवधि में अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।लंबी अवधि में एस आई पी के जरिये किया गया निवेश अच्छा रिटर्न देने में कामयाब रहा है।उन्होंने (सेवन हैबिट ऑफ सक्सेस) सफलता के सात सूत्र को जीवन में प्रगति का मुख्य आधार बताया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एन जे वेल्थ के रिजनल एक्सप्रेस मैनेजर विवेक मिश्र आदित्य बिड़ला म्युचुअल फंड वाराणसी के ब्रांच हेड राघवेंद्र तिवारी आदित्य बिड़ला म्युचुअल फंड वाराणसी के ब्रांच हेड संदीप सिंह डॉ हरेन्द्र वर्मा अनिकेत कुमार कन्हैया वर्मा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक राकेश कुमार वर्मा ने आए हुए समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
2,504 1 minute read