नागपुर शहर मे पुलिस के द्वारा एप्पल कंपनी के नाम से बिकने वाले नकली उत्पादों की बिक्री करने वाले करीब छह विक्रेताओं को पकड़ा गया है। नागपुर अपराध शाखा के दस्ते ने सीताबर्डी एवं धंतोली पुलिस थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस टीम की सहायता से इस कार्यवाही को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए का सामान भी बरामद किया गया। पुलिस को सीताबर्डी क्षेत्र के कुछ दुकानदारों के पास एप्पल कंपनी के नाम से नकली उत्पाद बेचने और स्टॉक रखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापा मारे जाने पर करोड़ों रुपए के नकली उत्पाद जैसे कि मोबाइल कवर, बैटरी, स्पेयर पार्ट्स आदि बरामद किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन नकली उत्पादों पर एप्पल कंपनी का नाम एवं चिन्ह अंकित था। पुलिस के द्वारा छह दुकानदारों के प्रति मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
2,500 Less than a minute