यह घटना मुरादाबाद के मैनाठर थाना क्षेत्र में तहरपुरगांव की है। परिजनों का कहना है कि मंगलवार को शामदोनों लड़कियां घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थी। परिवारके दूसरे बच्चे भी बाहर ही खेल रहे थे। छोटे बच्चे खेलकर अंदर आ गए लेकिन, दोनों बहने दरवाजे पर हीखड़ी रही। परिजनों का कहना है कि कुछ देर बाद देखातो दोनों लडकियां दरवाजे से गायब थी।
शुरू में परिजनों को लगा कि लड़कियां गांव में ही कहींगई है। थोड़ी देर बाद जब लड़कियां घर नहीं लौटीं तोपरिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। परिवार का कहनाहै कि वह लड़कियों को गांव में खोजने के बाद पास मेंबाजार तक भी देखने गए। लेकिन उनके बारे में कुछपता नहीं चला।बेटियों का पता नहीं चला तो परिवार के लोग शिकायतलेकर थाने तक पहुंचे। पीड़ित परिवार ने पुलिस सेलापता बेटियों को तलाशने की गुहार लगाई है। परिजनोंने किसी से भी दुश्मनी होने से इनकार किया है। पुलिसका कहना है कि सूचना मिलने के बाद से पुलिस लापतालड़कियों की तलाश में जूटी है। लेकिन अभी तक उनकेबारे में कोई सुराग नहीं मिला है।