A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

विश्वबंधुधर हो सकते हैं भाजपा के नए जिला अध्यक्ष

सीधी। भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त की प्रक्रिया शुरू हो गई है और कयास लगाया जा रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष का अंतिम फैसला दिल्ली से होगा। सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सीधी जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान का कार्यकाल काफी महत्वपूर्ण रहा है इस दौरान पार्टी ने बेशक नई ऊंचाईयों को छुआ है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उन्हें एक मौका और दे सकती है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए 60 वर्ष की उम्र सीमा तय की है और उनकी उम्र अभी केवल 55 वर्ष है ऐसे में वे ना सिर्फ उम्र की सीमा में तय बैठते हैं बल्कि सभी को साथ लेकर चलने की उनकी काबिलियत भी उन्हें इस पद का दावेदार बनाती है। किसी कारणवश यदि भारतीय जनता पार्टी उनके नाम पर विचार नहीं करती है तो फिर पहला नाम ऑफर कर सामने आता है विश्व बंधुधर द्विवेदी का जिन्हें इस पद का प्रबल दावेदार माना जा सकता है। विश्वबंधुधर द्विवेदी किसी परिचय के मोहताज नहीं है उनके पास एक लंबा राजनीतिक अनुभव है उन्हें न सिर्फ कुशल रणनीतिकार माना जाता है बल्कि चुनाव प्रबंधन में भी माहिर है। इतना ही नहीं सीधी विधायक के करीबी लोगों में भी शुमार होते हैं। जातिगत समीकरणों को साधने के फेर में भारतीय जनता पार्टी विक्रम सिंह चौहान को भी मौका दे सकती है जो सांसद राजेश मिश्रा के करीबी लोगों में शुमार होते हैं । हालांकि अंतिम फैसला दिल्ली दरबार से होना है और जब तक हो नहीं जाता तब तक कयासों का दौर तो जारी ही रहेगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!