चित्रकूट :- भौंरी रैपुरा थाना अंतर्गत लालापुर गांव स्थित वाल्मीकि आश्रम के पास बने एक धर्मशाला में कब्जा करने को लेकर शुक्रवार को वाल्मीकि आश्रम के महंत व एक परिवार के बीच विवाद हो गया। महिलाओं ने महंत पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
लालापुर गांव के निवासी केदारनाथ ने रैपुरा थाने में दी तहरीर में बताया कि वाल्मीकि आश्रम के सामने एक धर्मशाला बना हुआ है जिसमें आश्रम के महंत भरतदास कब्जा करने की नियत से पुताई व अन्य कार्य करा रहे हैं इतना ही नहीं धर्मशाला के आस-पास की जमीन पर भी कब्जा करने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है शुक्रवार को जब घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई एक महिला के हाथ में चोट भी आई है
समाजसेवी चंद्रदेव ने बताया कि वाल्मीकि आश्रम के सामने नामदेव समाज ने धर्मशाला का निर्माण कराया था जिसमें नामदेव समाज का ही अधिकार हैं यह वाल्मीकि आश्रम की संपत्ति नहीं है धर्मशाला पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है वहीं, वाल्मीकि आश्रम के महंत भरतदास ने बताया कि महाकुंभ शुरू होने वाला है यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे जिसे देखते हुए आश्रम की धरोहर का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इसलिए सफाई व पुताई का कार्य किया जा रहा है।
उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं वह किसी की जमीन पर कब्जा नहीं कर रहे हैं।
उधर, थानाध्यक्ष श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।