राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
लाइफ मैनेजमेंट और प्रोबलम सॉल्विंग माइंडसेट होना आवश्यक- गणेश परिहार
——
अंदर से खुद को मोटिवेट रखना ही सफलता – अभिषेक सिंह बघेल
——–
मानव अधिकार आयोग मित्र गणेश सिंह परिहार ने कहा कि लाइफ मैनेजमेंट और प्रोब्लम साल्विंग माइंडसेट होना बहुत आवश्यक है। इससे क्षमता में वृद्धि होती है और सफलता मे आसानी होती है। वे आज जिला प्रशासन द्वारा संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के छात्र छात्राओं को जनपद पंचायत सीधी के सभागार में नववर्ष के उपलक्ष्य में सफलता के मंत्र बतला रहे थे।
आयोग मित्र गणेश सिंह परिहार ने बताया कि विद्यार्थियों को अपना माइंड सेट प्रोबलम सॉल्विंग रखना चाहिए, अपने जीवन में आने वाली समस्याओं से घबराएं नहीं बल्कि उसका समाधान खोजने का प्रयास करें और लाइफ मैनेजमेंट पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिस पवित्र उद्देश्य के साथ आप तैयारी कर रहे हैं उसे पद प्राप्त करने के बाद भी बनाए रखें।
जिला पंजीयक अभिषेक सिंह बघेल ने कहा कि बाहरी मोटिवेशन से ज्यादा जरूरी है अंदर का मोटिवेटन और इस मोटिवेशन को निरंतर बनाए रखना भी आवश्यक है, क्योंकि जब हम अंदर से प्रेरित होते हैं, तो मंजिल मिलने तक रुकते नहीं है।
इस दौरान सहायक संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेस किरण भारती, शिक्षक गुरूदेव मिश्रा और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं आदर्श परिवार एवं निरंतर रूप से संचालित हो रही है। अतिथियों ने मानव अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की और छात्र छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।