A2Z सभी खबर सभी जिले कीसागर

1.29 करोड़ स्वीकृत भानगढ़ उप तहसील भवन के लिए

9 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायक सप्रे की मांग पर भानगढ़ को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी

सागर/बीना। भानगढ़ उप तहसील भवन निर्माण के लिए मप्र शासन ने 1 करोड़ 29 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है। अब भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग विधायक निर्मला सप्रे ने एसडीएम को पत्र लिखकर की है।

जानकारी अनुसार 9 सितंबर को बीना आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायक निर्मला सप्रे की मांग पर भानगढ़ को उप तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद मप्र शासन ने उप तहसील निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की। इधर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने की मांग एसडीएम के समक्ष रखी। भवन के लिए लगभग 2500 वर्गमीटर जमीन की आवश्यकता है। विधायक निर्मला सप्रे ने बताया कि वर्षों पुरानी मांग अब जल्द ही पूरी होने वाली है। जमीन का आवंटन भी जल्द करा लिया जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया कर भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग शुरू कर देगा। ज्ञात हो कि वर्षों से भानगढ़ को उपतहसील बनाए जाने की मांग चली आ रही थी। इसके लिए भानगढ़ में क्रमिक भूख हड़ताल एवं अनशन जैसे विभिन्न आंदोलन भी हुए। भवन निर्माण के बाद अधिकारियों का वहां बैठना शुरू हो जाएगा। इससे ग्रामीणों के समय व रुपये की बचत होगी।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!