
एंबुलेंस नहीं मिली तो गोद में पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा पति: टीबी से पीड़ित है पत्नी, 20 मिनट तक किया था एंबुलेंस आने का इंतजार
फिरोजाबाद। टीबी की बीमारी से पीड़ित पत्नी की तबियत खराब होने पर पति ने 20 मिनट तक एंबुलेंस का इंतजार किया लेकिन जब एंबुलेंस नहीं आई तो गोदी में ही उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया। पत्नी को गोद में ले जाते हुए युवक का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया निवासी रवि कुमार ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय पत्नी पूजा कई दिन से टीबी से पीड़ित है। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर वह पत्नी को ट्रामा सेंटर लेकर आया था। वहां डॉक्टर व स्टाफ ने उसे टीबी वार्ड में ले जाने को कहा। जहां टीबी वार्ड में ले जाने के लिए वह 20 मिनट तक एंबुलेंस आने का इंतजार करता रहा। जब एंबुलेंस नहीं आई तो ट्रामा सेंटर से टीबी वार्ड जिसकी दूरी करीब 400 मीटर होगी। पति गोदी में पत्नी को लेकर टीबी वार्ड पहुंचा। पत्नी को गोद में ले जाते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहाहै। वहीं, वीडियो के वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। इस मामले को लेकर सीएमएस डा. नवीन जैन का कहना है कि वीडियो अभी हमारे संज्ञान में नहीं आया है। फिर भी हम मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।