
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 30 अप्रैल 2025 भगवान परशुराम जन्मोत्सव गौरेला में बड़े धूमधाम से मनाया गया। राधा कृष्ण मंदिर भारत माता चौक में भगवान परशुराम जी का सुबह 8:00 से पूजन, हवन, आरती और प्रसाद के बाद 8 बच्चों का व्रतबंध संस्कार विधिवत मंत्र उपचार से हुआ।
शाम 6:00 भगवान परशुराम जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में भगवान परशुराम की झांकी और भगवान राम लक्ष्मण जी की झांकी शोभायमान थी यात्रा में आतिशबाजी और डीजे के संगीत से पूरा शहर झूम रहा था शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर से गांधी चौक, स्टेशन चौक, रामायण भवन, मंगली बाजार, पुराना गौरेला होते हुए पंडित राजाराम दुबे परिसर में समापन हुआ।
आर्यावर्त ब्राह्मण महिला परिषद गौरेला द्वारा बच्चों का संस्कृति कार्यक्रम रखा गया जहां बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए जनसमूह को मनमुग्ध कर दिया उसके पश्चात इनाम और प्रशंसा पत्र वितरण किया गया।
ब्राह्मण विकास परिषद गौरेला द्वारा प्रसाद और स्नेह भोज रखा गया था जिसमें सभी विप्रजनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे ने सर्व ब्राह्मण समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और मैं समाज के लिए जो भी बन सकेगा करूंगा। आगामी वर्षों में और भी भव्य तरीके से कार्यक्रम करेंगे। भगवान परशुराम की जय।