
फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कॉलेज के कैम्पस में बीते दिन हुयी घटना के विरोध में सफाई कर्मचारियों किया प्रदर्शन ,इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया है मेडिकल कॉलेज प्रशासन विभाग से हट कर कार्य कराया जाता है
वीओ – फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज कैम्पस में प्रदर्शन कर रहे लोग सफाई कर्मचारी है। शनिवार की सुवह 11 बजे मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर सफाई कर्मचारियो ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लोगों की मानें तो बीते दिन दो सफाई कर्मचारी बिजली करेंट लगने से झुलसे थे। सफाई कर्मचारियों के पुताई कराई जा रही थी। जबकि उन्हें इस कार्य पर नहीं रखा गया है। लापरवाही से घटना हुयी है। प्रदर्शन के दौरान कॉलेज के प्रसिफल को चेतवानी दी है बिभाग के कार्य के अलावा दूसरा कार्य नहीं किया जायेगा।
वही इस बारे में मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य का कहना है मेडिकल कॉलेज कैंपस में कल बिल्ली खराब हुई थी तो बिजली विभाग की कर्मचारी उसे फाल्ट को सही कर रहे थे तो उसके आसपास कूड़ा करकट वगैरा था वहां सभी मिलकर सफाई का काम कर रहे थे अचानक से किसी कारण से कुछ बैक करंट आ गया जिससे स्पार्किंग हुई उसे स्पार्किंग की चपेट में दो कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे उनको करंट लगा और झुलस गए डॉक्टर ने फर्स्ट एड देते हुए सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी हालत सही है और इलाज चल रहा है कोई विशेष बात नहीं थी यह एक सामान्य श्रेणी की घटना थी इससे बड़ा चढ़कर दिखा दिया गया है आए दिन ऐसे फाल्ट होते रहते हैं कोई बड़ा विषय नहीं है दो लोग चटेल हुए थे बस
रिपोर्टर दुष्यंत सिंह
फिरोजाबाद