
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
क्षेत्र में बर्फीली हवाओं का कहर जारी है। रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार व सोमवार को आसमान में बादलों का डेरा रहा, जिससे नगर वासियों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिली। सोमवार को सुबह पूरे में कोहरा छाया रहा, मानों कोहरे की चादर में रीठी लिपटी रही हो। वहीं सर्द हवाओं से लोग कांपते रहे। फिलहाल कुछ दिनों से ठंड थमने के बजाय दिनों-दिन बढ़ती ही चला जा रहा है। कंपकपाती ठंड से गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। ठंड अब लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होने लगी है। अगर स्थानीय प्रशासन इस पर पहल करते हुए गांव, कस्बों व चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं करता है, तो कई गरीबों की जान पर आफत आ सकती है। इधर रीठी तहसील मुख्यालय में इस वर्ष एक ओर जहां प्रशासन मौन साधे हुए है तो वहीं समाजसेवा की बड़ी-बड़ी बातें करने वालों को भी गरीबों की याद नहीं आ रही है। अब यहां के गरीब, किसान व बेसहारा लोग अलाव व्यवस्था करने की मांग करने लगे हैं। रीठी निवासी मुकेश कंदेले, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, विजय पटेल, राशु कंदेले, नरेश साहू, देवदत्त तिवारी आदि लोगों का कहना है कि अगर अलाव की व्यवस्था हो जाती है तो गरीबों को इस कड़कड़ाती ठंड से बचने हल्की सी राहत मिल जाती।