A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

बबेरू बांदा में सर्दी से वृद्धा की गई जान

बबेरू बांदा में सर्दी से वृद्धा की गई जान

बबेरूकमासिन थानाक्षेत्र के तेरा दरसेंडा गांव निवासी 75 वर्षीय राजरती पत्नी रामचरण की दोपहर में अचानक सर्दी से हालत बिगड़ गई। परिजनों से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुबह खेतों की तरफ गई हुई थी। जब घर आई तो सर्दी लग गई थी। उनके पेट में दर्द हो रहा था।

अब तक सर्दी से चार की हुई मौत

बांदा

सर्दी अब तक चार लोगों के मौत की नींद सुला चुकी है। इनमें मर्का के मुड़वारा गांव निवासी 32 वर्षीय कमलेश पुत्र धानू, अतर्रा के राजेंद्रनगर निवासी 50 वर्षीय रामसिंह पुत्र रामा सिंह, जसपुरा निवासी 55 वर्षीय भूपेंद्र सिंह, खुरहंड निवासी सत्यम सिंह हैं।

सर्दी से 13 लोगों की बिगड़ी हालत

बांदा

सर्दी लगने से कांशीराम कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय सना, अलीगंज निवासी एक वर्षीय फहेद खान, महोखर निवासी 38 वर्षीय शिवकुमारी, पचनेही गांव निवासी 35 वर्षीय संगीता, गुढ़ाकलां निवासी 44 वर्षीय शशि, भीती निवासी चार वर्षीय पंकज, गायत्रीनगर निवासी 30 वर्षीय संतोषी, पैलानी निवासी अंशमान दो माह, बहौरीकलां निवासी 58 वर्षीय रामबाई, रहुनियां निवासी 30 वर्षीय राहुल शामिल है। इसके अलावा सुनहुली निवासी 67 वर्षीय विष्णु, मकरबई निवासी एक वर्षीय आराध्या, बदौसा निवासी 22 वर्षीय अनूपा को भर्ती कराया गया। लोगों का कहना है कि सर्दी के मद्देनजर अलाव के पर्याप्त इंतजाम होने जरूरी हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!