बस्ती/हरैया
छोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कब तक मेहरबान स्वास्थ्य विभाग
बिना डिग्री फर्जी वैद्य बनकर कर रहे झोलाछाप प्रैक्टिस
वैद्य डॉक्टर आर डी चौधरी बिना किसी डिग्री के करते हैं कान का इलाज
अपने नाम के आगे वैद्य लिखने वाले डॉक्टर साहब लिखते है कान रोग विशेषज्ञ
अपने आप को बताते हैं वैद्य और दवा देते हैं होम्योपैथिक
जबकि होम्योपैथिक दवा देने के लिए चाहिए बीएचएमएस की डिग्री
गलत रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर लोगों को करते हैं भ्रमित दिखाते हैं अपने आप को रजिस्टर डॉक्टर
जो रजिस्ट्रेशन नंबर H12938 बोर्ड पर लिखा है वह है पूरी तरीके से गलत
सही रजिस्ट्रेशन नंबर H012938 है और यह रजिस्ट्रेशन नंबर डॉक्टर राम सहज वर्मा का है जिनका कई साल पहले स्वर्गवास हो चुका है
आखिर स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों के ऊपर क्यों है मेहरबान
प्रशासन ऐसे झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर कब तक रहेगा मेहरबान उठता है एक बड़ा सवाल
क्या किसी मरीज का जब खराब हो जाएगा कान तब बंद होगा ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों की प्रैक्टिस
यह पूरा मामला हरैया जिवधरपुर नेशनल हाईवे पर स्थित कान रोग निदान केंद्र का है