दपूम रेलवे के बिलासपुर रेलवे-स्टेशन पर हेल्थ कियोस्क लगाया जायेगा। बिलासपुर रेल मंडल मे ट्रेनों मे यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु यह अभिनव पहल की जा रही है। हेल्थ कियोस्क के द्वारा यात्रियों को रक्तचाप, शक्कर की बीमारी, बॉडी मॉस इंडेक्स, ऑक्सीजन लेवल आदि सहित 108 महत्वपूर्ण जांच रिपोर्ट शीघ्र ही प्राप्त हो सकेगी। हेल्थ कियोस्क की यह सुविधा के लिए बिलासपुर रेलवे-स्टेशन परिसर मे स्थित जन सुविधा केन्द्र के बगल मे एक काउंटर तैयार किया जा रहा है। इस सुविधा से ट्रेन के यात्री कम समय मे स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं। हेल्थ कियोस्क आधुनिक उपकरणों के साथ डिजिटल तकनीक से युक्त होगा जिससे यात्रियों को उचित त्वरित सेवा प्राप्त हो सकेगी।
2,502 Less than a minute