उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

हवा के साथ आज बारिश होने के आसार

सिद्धार्थनगर मौसम

सिद्धार्थनगर। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें रविवार को झोंकेदार हवा के साथ बारिश कही -कही ओलावृष्टि हो सकती है। सोमवार को भी बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने कि संभावना है। इधर दो दिनों से मौसम साफ रहने के साथ धूप निकली रहीं। पर तेज हवाएं चलती रही । इसकी वजह से मौसम में ठंड बनीं रहीं । अगले दो दिन मौसम में परिवर्तन होने के आसार हैं।तेज हवा चलेगी और हल्की सी मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। पिछले 24 घंटे में तापमान में ज्यादा वदलाव नहीं आया । राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कल तेज व झोकेदार हवा चल सकती हैं। ठीकठाक बारिश होने के आसार हैं। सोमवार को भी बादल छाए रहने और बूंदाबांदी या हल्की बर्षा होने के आसार हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!