राजगढ़ वैश्य महिला समिति के द्वारा किए गए कम्बल वितरण ।
(राजगढ़ अलवर):- राजगढ़- राजगढ़ वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष ममता गुप्ता ने बताया कि समिति के द्वारा 30 कम्बल वितरण किये गए।यह कम्बल मेला के चौरहे व पुराने राजगढ़ पर रहने वाले गरीब गड़ियाल लुहारो की महिलाओं को समिति के द्वारा वितरित किए,तथा समिति सदस्यों ने असहाय महिलाओं के घर घर जाकर भी कम्बल वितरित किये।इस कार्यक्रम में मीना खण्डेलवाल,चंद्रकांता विजय,भगवती गुप्ता,नमिता गुप्ता, मनीषा गोयल,प्रीति गुप्ता,ममता विजय,बबिता गोयल,अनिता गुप्ता, अनिता विजय,सुनीता महेश्वरी आदि सदस्य मौजूद रही ।