
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रशासन ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की सभी कक्षाओं को 16 एवं 17 जनवरी 2025 को बंद करने का आदेश दिया है। इसका सीधा मतलब है कि 16 एवं 17 तारीख को प्रयागराज में पहली से आठवीं तक के स्कूलों के बच्चों की छुट्टी रहेगी। प्रशासन ने यह फैसला मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं शीतलहर को देखते हुए लिया है। वही उक्त अवधि में शिक्षक / शिक्षिका / शिक्षामित्र / अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय एवं अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उक्त आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।