इन्दौर
Trending

मध्य प्रदेश

Breking news : इंदौर mp
वंदे भारत Live tv news

एमपी का इंदौर और सफेद चादर, जब शादी के बाद आया सुहागरात का समय तो हुआ कुछ ऐसा…, ससुराल वालों को बिस्तर पर नहीं दिखा रंग, बहू के चरित्र पर उठाए सवाल, पढे़ खबर

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जिसने समाज में मौजूद पिछड़ी सोच को उजागर कर दिया।

शादी की पहली रात सुहागरात में चादर पर खून के निशान नहीं दिखे तो ससुराल वालों ने बहू को चरित्रहीनता ठहरा दिया।

उस पर जुल्म किए और पिटाई की। अब यह पूरा मामला जिला अदालत पहुंच गया है।

पड़ोस की लड़की को बुलाकर पूछी खून न होने की वजह
दरअसल, 12 दिसंबर 2019 को भोपाल निवासी युवक की शादी इंदौर की एक महिला से हुई थी।

सुहागरात में जब बेडशीट पर खून नहीं दिखा तो ससुराल वालों ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

पीड़िता के पति ने भी उसका साथ नहीं दिया। सास ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर बेडशीट पर खून न होने की वजह पूछी।

दहेज की मांग और गर्भपात तक आई नौबत
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने 2 लाख रुपए की मांग की।

सास की प्रताड़ना से गर्भपात हुआ। बेटी के जन्म के बाद भी ताने दिए गए।

इतना ही नहीं, त्योहारों पर भी प्रताड़ित किया गया। होली पर रंग लगाने की बात पर मारपीट की गई। और दीपावली पर गन्ने से पिटाई की गई।

आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और इंदौर की जिला अदालत में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया।

खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे
Kadam Rajput
9174037506

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!