A2Z सभी खबर सभी जिले कीअशोक नगरआगरइन्दौरउज्जैनउमरियाकटनीखरगोनगुनाग्वालियरछत्तरपुरछिंदवाडाजबलपुरझाबुआटीकमगढ़टेक्नोलॉजीडिंडोरीदतियादेवासधारनरसिंहपुरनीमचपन्नापिपरियाबड़वानीबालाघाटबेतुलभिंडभोपालमईहारमंडलामध्यप्रदेशमुरैनामोरेननरतलामराजगढ़रायसेनरीवाविदिशाशहडोलशाजापुरशिवपुरीशेओपुरसतनासागरसिंगरौलीसिवनीसीहोरसुसनेरसोंकात्चहरदा

अटल ग्रामीण सेवा सदन में CSC VLE को नियुक्त करने का सुझाव

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के संचालकों की मांग: अटल सेवा सदन में नियुक्ति

 

   उज्जैन रिपोर्ट  (रघुवीर सिंह पंवार ) मप्र सरकार का निर्णय सर्वोपरि है  मध्य प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत मे अटल ग्रामीण सेवा सदन केन्द खोले  जाने की घोषणा 26  दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हैं डिजिटल इंडिया के तहत यह पहल कारगर होगी। पहले से मप्र. मे कामन सर्विस सेन्टर द्वारा ग्रामीणों को मूलभूत शासन की योजनाएं मिल रही है , जिसका परिणाम भी सुखद रहा है  | पहले शासन द्वारा दिनांक 19 नवम्बर 2019 को महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र डिजीटल इंडीया अन्तर्गत प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय – ई-गवर्नेंस कार्यक्रम के तहत इसकी स्थापना की गई थी। भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय के संदर्भित पत्र दिनांक 03 दिसम्बर 2019 के अनुसार भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय एवं CSC ई गवर्जेस  Limited के मध्य हुवे Mou के आधार पर प्रदेश में महात्मा गांधी ग्राम सेवा (Cs2.0) संचालित करने हेतु संदर्भित पत्र दिनांक 30/10/ 2019 द्वारा 2500 से  अधिक  जनसंख्या एवं पंचायत सखी की उपलब्धत अनुसार पायलट प्रोजेक्ट स्वरूप प्रथम चरण 5000 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र संचालित किये गये।

जिसमे 5000 (VLE) संचालकों की नियुक्ति मानदेय के आधार पर की गई। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के संचालक आज दिनांक तक शासन की मूलभूत योजनाएं आयुष्मान कार्ड, बैक खाते खोलना, खातो मे पैसे जमा निकासी, बिजली बिल भुगतान.. टेली मेडिसिन, बीमा, डीजीपी पेंशन. आय मूल निवासी ,प्रमाण पत्र: खसरा खतौनी, नक्शा, पेन कार्ड किसान  kyc डाक सेवाएं, केवल मनोरंजन, सेवाएं  रेल, बस  टिकट  lpg गैस बुकिंग. परीक्षा परिणाम। परीक्षाओं की online तैयारी  फोटो प्रिंट  संबल कार्ड ,  प्रधान मंत्री विश्वकर्मा  आवेदन , समग्र id ,आदि सेवाओं का संचालन उचित दाम पर केंद्र पर संचालन कर रहे है  हितग्राहियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ता है महात्मा गांधी सेवा केन्द्र पर आसानी से इन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं ग्रामीण को इन सेवाओं के लिए जनपद पंचायत ,  लोकसेवा केन्द्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है

लोगो का समय एवं पैसा बच रहा है, लेकिन केन्द्र संचालकों को आज दिनांक तक मानदेय प्राप्त नहीं हुवा। कई बार महात्मा गांधी सेवा केंद्र के संचालक ने प्रशासन से लेकर शासन तक मानदेय के लिए ज्ञापन दिया, फिर भी शासन द्वारा मानदेय के लिए उचित कदम नहीं उठाए – जिसके बाद भी केन्द्र संचालक ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हे अब माननीय मुख्यमंत्री  महोदय से निवेदन है कि महात्मा गांधी सेवा केंद्र के संचालक को एवं कामन सर्विस सेन्टर के सञ्चाल को ही अटल सेवा सदन केंद्र में नियुक्ति  प्रदान करें जिससे उनकी एवं उनके परिवार की जीविका चलती रहे |

 

Back to top button
error: Content is protected !!