
छत्तीसगढ-: राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया 22 जनवरी बुधवार 2025 से आरंभ कर दी गई है। गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी जी ने पेन्ड्रा के नामांकन केंद्रों का औचित्य निरिक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर पालिका परिषद पेन्ड्रा के लिए जनपद पंचायत सभाकक्ष परिसर मे, नगरपालिका परिषद गौरेला के लिए अनुविभागीय अधिकारी पेन्ड्रारोड के न्यायलय मे, नगर पंचायत मरवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी मरवाही के न्यायालय मे नामांकन भरने के लिए केंद्र बनाया गया है। जीपीएम जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम निर्देशन के दौरान अपनाए जाने वाले सभी प्रक्रियाओं, नाम निर्देशन पंजी , नाम निर्देशन पत्र प्रारूप, मतदाता सूची की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए बनाए गए काउंटरों का निरिक्षण किया साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशन केंद्रों मे आवश्यक उपकरणों की जानकारी भी प्राप्त की।