A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़जबलपुरताज़ा खबरदेशधार्मिकप्रयागराजमध्यप्रदेश

बागेश्वर बाबा का बयान

महाकुंभ मेले में केवल लड़कियों की खूबसूरती खोजना ठीक नहीं

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता जिला प्रमुख राहुल सेन की रिपोर्ट/ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भी बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि 144 साल बाद ये अद्भुत महाकुंभ आया है। हम भाग्यशाली है कि हमारी जिंदगी में इस महाकुंभ को देखने का मौका आया है। ये महाकुंभ सामाजिक एकता की भी निशानी है। बागेश्वर बाबा ने स्टीव जॉब्स की बीवी के कमला बन महाकुंभ आने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यही तो सनातन धर्म की महिमा है।हालांकि, महाकुंभ में जिस तरह से लड़कियों की रील वायरल हो रही है, उस बात से बागेश्वर बाबा नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि मेले में कई अद्भुत बाबा आए हैं। उनकी जगह अगर लोगों का ध्यान सिर्फ लड़कियां खींच रही हैं, तो ये चिंता की बात है। लोगों का सारा ध्यान नागा बाबा, साधुओं पर होना चाहिए कि आखिर ये सब मेले में कैसी जिंदगी जी रहे हैं और उसके बाद कहां चले जाते हैं जोधपुर आए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने 19 जनवरी को हुए आदिवासी जनजागरण महासम्मेलन को लेकर कहा कि आदिवासी प्रकृति के मित्र हैं लेकिन सबसे ज्यादा आसान शिकार वही हैं। उनके जंगल को लोग तेजी से नष्ट करते जा रहे हैं। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मान्तरण के मुद्दे पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म से लोगों को हटवाने वाली ताकतों के खिलाफ गली-मोहल्ले में हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल बनाए जाएंगे। इनका काम होगा भटके युवाओं को वापस से सनातन धर्म के मार्ग पर लाना। साथ ही वैसी ताकतें जो युवाओं को भटका रहे हैं, उन्हें देश से निकालने का काम करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!