भिंड समाजसेवी फौजी सुनील शर्मा ने बताया कि हाइवे 719को और गौ अभ्यारण्य को लेकर क्षेत्र मे जन समर्थन जुटाने के लिए संत समाज रविवार को गोहद रामजानकी मंदिर और सोमवार को पावई माता मंदिर मे धर्मसभा का आयोजन करेंगे. और आम लोगों से आंदोलन मे सहयोग करने की अपील करेंगे. सभा मे संत कालिदास महाराज, संत रामदासजी महाराज, कमालदास महाराज, और अन्य संत सम्मिलित होंगे.