महराजगंज। महराजगंज जनपद के बीजेपी के सभी पदाधिकारीयो को कल 16 मार्च को बीजेपी कार्यालय पर बुलाया गया है चूंकि कल अध्यक्ष पद की घोषणा होनी है जो लखनऊ से होता था उसे जिले पर कराया जाना है इसमें जिले पर नियुक्त चुनाव अधिकारी द्वारा घोषणा कराना है जिसके लिए सभी सभी पदाधिकारियों को पहले से ही सूचना पत्र के माध्यम से प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने भेज दिया है इसमें जिला चुनाव अधिकारी जिले पर जायेगें और केंद्र की संस्तुति के अनुसार भेजे गये अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे चूंकि जिन्हें अध्यक्ष बनाना है उन्हें उनके ह्वाट्सएप पर पहले से सुचना दे दिया जाना है।। इसी क्रम में कल दिनांक 16 मार्च को जनपद कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है ।महीनों के इन्तजार के बाद कल जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए जायेंगे इन्तजार की घड़ी समाप्त हो गई है।यह जानकारी बीजेपी जिला मिडिया प्रभारी श्री संजीव शुक्ला ने दी है उन्होंने बताया कि इसके बाद जिला चुनाव अधिकारी ओंकार नाथ केशरी सबको सम्बोधित भी करेंगे इस अवसर विधायक गण एवं सांसद सबकी उपस्थिति रहेगी।
आज बहुजन समाज पार्टी सामाजिक पिछड़े जाति अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जी पर माल्यार्पण कर दी,जनपद – बांदा।
15/03/2025
विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग
15/03/2025
आयुष्मान योजना में बड़ा बदलाव
15/03/2025
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने घर में लगाई फांसी कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी
15/03/2025
कांठ में हर्षोल्लास से धूमधाम के साथ मनाया होली का त्योहार
15/03/2025
कांठ में धूमधाम से निकाली गई बंजारा शोभायात्रा में झांकियों ने मोहमन
15/03/2025
जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित सभी बड़े अधिकारियों ने खेली होली
15/03/2025
ट्रक की चपेट में आने से दरोगा की मौत
15/03/2025
दहेज के लिए विवाहिता की गला घोटकर हत्या का आरोप
15/03/2025
थाना रामपुर पुलिस टीम व्दारा होली पर हुड़दंग करने वं शांति व्यवस्था करने वाले 30 व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 170 बीएन एस एस में गिरफ्तार करते हुए 8 मोटरसाइकिलों के अंतर्गत धारा 207 एमबीएसीटी सीज किया गया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!