
जयपुर हाउस आवासीय वेलफैयर सोसायटी द्वारा उत्साह व उमंग के साथ आयोजित किया गया होली उत्सव मनाया गया।
भजन संध्या व सहभोज कार्यक्रम, विपिन सचदेवा की भजनों पर झूमें श्रद्धालु
शिव की भक्ति और श्याम सलोने की मस्ती। होली के रंग और भजनों के रूप में भक्ति की बहती गंगा। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक विपिन सचदेवा के भजनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव में ऐसे डूबे कि हर तरफ उत्साह और उमंग के रंग बिखरे नजर आए। कुछ ऐसा ही नजारा था जयपुर हाउस आवासीय वेलफैयर सोसायटी द्वारा रामलीला पार्क में आयोजित होली उत्सव, भजन संध्या व सहभोज कार्यक्रम का। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अतिथियों का स्वागत सोसायटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सामा, महासचिव मुकुल गर्ग, कोषाध्यक्ष गिर्राज बंसल, कार्यक्रम संयोजक रंजीत सामा ने माला पहनाकर किया।
सोसायटी के महासचिव मुकुल गर्ग ने बताया यह होली मिलन समारोह जयपुर हाउस कालोनी। का पारंपरिक कार्यक्रम हैं। यह कार्यक्रम पिछले लगभग पैंतीस सालों से बनाया जा रहा है
इस अवसर पर सोसायटी के हर्ष सलूजा, आयुष उपाध्याय, सरजू बंसल, सुमित ढल, जयरामदास, नवल किशोर अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विपिन सचेदाव की परिचय अरविन्द शर्मा ने दिया। संचालन अनिल वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक रंजीत सामा ने दिया।
पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा (उ.प्र) 9756737560=9458875422