

कुशीनगर/ हाटा, होली के दिन पत्रकार उमेश निषाद के घर पुलिस द्वारा की गई करवाई पर पत्रकारों ने रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग उच्चाधिकारियों से की है। घटना की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) ने कड़ी निंदा करते हुए जांचकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की मांग की है। शनिवार को एबीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन में जिलाध्यक्ष कुशीनगर हृदया नन्द शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मनीष यादव, संगठन के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला संगठनमंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, संदीप उर्फ गौरी शंकर सिंह, संजय सिंह सहित भारी संख्या में पत्रकार हेतिमपुर कुंवर टोला पीड़ित पत्रकार उमेश निषाद के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीड़ित के अनुसार हेतिमपुर पुलिस द्वारा होली के दिन शाम को बिना महिला पुलिस के घर में घुसकर महिलाओं और उसके भाई से अभद्रता और मारपीट की गई। संगठन के जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में लोक के हिफाजत के लिए बनी पुलिस का यह कार्य निंदनीय है। पत्रकारों ने मामले की जांचकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान पत्रकार शीतल सिंह, अंकित वर्मा, रामाअशीष यादव, विनय सिंह, अजय पाण्डेय, श्रीनिवास तिवारी, रामनगिना यादव, राम गणेश सिंह, सुहैल, आमिर, जुम्मन अली सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।