A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

दहेज के लिए विवाहिता की गला घोटकर हत्या का आरोप

जांच में जुटी पुलिस

 

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ौना गांव में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका ज्योति बिंद की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है।

 

क्या है पूरा मामला?

मायके पक्ष के अनुसार, ज्योति बिंद का विवाह वर्ष 2019 में हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करता था।

 

शुक्रवार सुबह ज्योति ने अपने मायके फोन कर बताया कि ससुराल वाले उसे बुरी तरह मार रहे हैं। जब परिवार के लोग पहुंचे, तो ज्योति मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके गले पर गहरे घाव के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर हत्या की गई है।

 

पुलिस जांच में जुटी

परिजनों की सूचना पर शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।

 

मृतका थी गर्भवती, पीछे छूट गईं दो बेटियां

ज्योति बिंद की पहले से दो बेटियां थीं और वह गर्भवती भी थी। इस दर्दनाक घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

मृतका के मायके पक्ष, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!