A2Z सभी खबर सभी जिले की

अपनी शिक्षिका की विद्यालय में पुनः वापसी पर बच्चों का अभिभूत स्नेह

 शिक्षिका की विद्यालय में पुनः वापसी पर बच्चों का अभिभूत स्नेह

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

अयोध्या।

बीकापुर अयोध्या*। एक शिक्षिका द्वारा अपने पद प्रतिष्ठा और बच्चों के प्रति किये गये अपने आचरण व्यवहार से ना सिर्फ शिक्षा जगत का सम्मान बढ़ाया है।

आपको बताते चलें कि अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र के मोतीगंज निवासी यशोधरा यादव वर्ष 2007 से 2024 तक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिल्कीपुर कुचेरा बाजार में पूर्ण कालिक शिक्षिका के रूप में सेवारत रहीं।

जहां पर कुछ विरोधियों द्वारा उन पर बच्चों के उत्पीड़न, जिम्मेदारी पूर्वक बच्चों की पढ़ाई ना करने का आरोप लगाते हुऐ उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी।यहां तक कि लेडी डॉन जैसे शब्दों का प्रयोग कर हतोत्साहित करने का प्रयास किया गया था।

जिसके बाद उनका स्थानांतरण बीकापुर तहसील क्षेत्र के चौरे बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कर दिया गया।जहां पर लगभग 8 महीने सेवा देने के बाद पुनः पूर्व विद्यालय में स्थानांतरण हो गया।

स्थानांतरण के बाद विदाई के समय अजीब सा दृश्य देखने को मिला। विदाई के समय विद्यालय के बच्चे शिक्षिका से लिपट कर फफक कर रो पड़े। रोते हुये बच्चे अपनी चहेती शिक्षिका को दूसरे विद्यालय ना जाने की बात कहते रहे।

इससे बड़ा दृश्य तो तब देखने को मिला जब पूर्व विद्यालय के बच्चों को अपने विद्यालय की पूर्व शिक्षिका के पुनः वापस आने की सूचना मिली तो बच्चे खुशी से झूम उठे और खुशी से रोते हुऐ शिक्षिका का फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी बच्चे खुशी से रोते हुये शिक्षिका से लिपट गये।

शिक्षिका द्वारा अपने पद की गरिमा को संजोए हुये बच्चों के प्रति किये गये व्यवहार से अभिभूत बच्चों द्वारा मिला अपार स्नेह  शिक्षा जगत का सम्मान बढ़ाया है।

Back to top button
error: Content is protected !!