
संजय पारधी बल्लारपुर महा.
बल्लारपुर : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बल्लारपुर की ओर से आज दिनांक 17 मार्च 2025 को औरंग़ज़ेब की कबर हटाओ निषेध प्रदर्शन किया गया जिसमें पहले श्री छत्रपति शिवाजी महाराज एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं को मलय पुष्प अर्पण किया गया और उसके पश्चात औरंगजेब का पुतला दहन किया गया व मा. तहसीलदार साहेब के मार्फत मा. मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा कर शांमभाजी नगर मे स्थित औरंगजेब की क्रब को तत्काल तोड़ा जाए व महाराष्ट्र मे जो मुगलो के नाम पर मार्ग उनका नाम बदला जाय इस स्तंत्रत भारत देश में कोई भी क्रब, मार्ग इन क्रूर आक्रांताओं के नाम ना हो । इस निषेध प्रदर्शन कार्यक्रम में बजरंग दल विभाग संयोजक विकास मंजरे जी, बजरंग दल जिला मंत्री सत्यनारायण खेंगर, जिला उपाध्यक्ष अनिल झा, बजरंग दल जिला संयोजक विनय अकेवार,तालुका अध्यक्ष जीतेश पोपली, शहर अध्यक्ष कैलाश जोरा, तालुका मंत्री राजकुमार निषाद, बजरंग दल प्रखंड संयोजक शुभम निषाद, काशीनाथ सिंह जी,उदय वर्मा, विजय केशकर , नवीन बनोत, भोला रोहिदास , धनंजय पाल, गोलू पवार, श्रेयांश ठाकुर, राकेश बहुरिया, योगेश साखरकर, विक्रम पांडे, सूरज केशकर, प्रदीप केशकर, संतोष श्रीवास्तव इत्यादि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।