A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोन

सहकारिता धूम-मस्ती-धमाल ग्रुप द्वारा महेश्वर में होली मिलन समारोह पर खुब उडाया रंग-गुलाल आयोजन से कर्मचारी उर्जा से हुए सरोबार

सहकारिता धूम-मस्ती-धमाल ग्रुप द्वारा महेश्वर में होली मिलन समारोह पर खुब उडाया रंग-गुलाल

आयोजन से कर्मचारी उर्जा से हुए सरोबा

          खरगोन(रिपोर्ट प्रवीण यादव)-/जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन एवं उससे जुड़ी हुई सहकारी संस्थाओं के कर्मियों के द्वारा महेश्वर के होटल एवं रिसोर्ट पायल पेलेस में आयोजित होली मिलन समारोह में खुब धुम मस्ती धमाल कर रंग और गुलाल उडाया गया। जिसमें खरगोन, बडवानी एवं धार जिले के बडी संख्या में बैंक एवं संस्थाओं के कर्मचारि मौजूद रहे । शुरूआती दौर में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईया दी गई। इसके बाद धीमे-धीमे ढोल ताशो की थाप पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन एवं धार के एमडी पीएस धनवाल एवं केके रायकवार तथा नवल केरियर इंस्टीट्यूट इन्दौर के डायरेक्टर नवल रघुवंशी को उनके परिवार सहित कर्मचारियो के द्वारा थिरकते हुए मंच तक लाया गया। इसके बाद डीजे की धून पर शुरू हुआ डांस का सिलसिला बढ़ता गया। जिसमे होली के गीतों जैसे जोगी जी धीरे धीरे, रंग बरसे भिगे चुनर वाली, होलिया में उडे रे गुलाल, होली खेले रघुवीरा आदि पर जमकर सभी लोग खूब नाचते रहे। महिलाओं के द्वारा बलम पिचकारी गाने पर जोरदार ग्रुप डांस की प्रस्तुती दी गई। पूजा, रंजना एवं शिवानी खरगोन बैंक कर्मचारियो के द्वारा जय जय शिव शंकर गाने पर डांस कर सबका मन मोह लिया। धार बैंक के कर्मचारी ममता शुक्ला, विकास लाड, अंकित परमार, नारायण चोयल, विरेन्द्र कानुनगो, दीपा शर्मा, दीपक शुक्ला, कमल पाटील द्वारा डांस कर खुब धमाल मचाया गया। फिल्म शोले के जय, वीरू, बसंती एवं मौसीजी के किरदार में केके रायकवार, पीएस धनवाल, श्रीमति धनवाल एवं श्रीमति रायकवार के द्वारा वीरू एवं बसंती की शादी के प्रस्ताव का जोरदार अभिनय कर खुब हॅसाया। जैसे जैसे भीड बडने लगी वैसे वैसे रंगोत्सव परवान चडने लगा। आयोजन में संगीत, गायन, वादन वालो की टोलिया के द्वारा अपना-अपना हुनर दिखाकर खुब रंग जमाया। डीएमडी यानी धूम मस्ती धमाल जैसा नाम वैसा काम को चरितार्थ किया। होली के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम से बैंक कर्मचारियों में अपार उत्साह देखने को मिला। होली के अवसर पर यह पहला मौका है जब इस प्रकार का आयोजन किया गया। आयोजन में निमाड़ के स्वाद से सरोबार स्नैक्स तथा भोजन मक्के की रोटी एवं अमाडी की भाजी का सभी प्रतिभागियों द्वारा खुब आनंद लिया गया। सहकारिता क्षैत्र में इसे लंबे समय तक याद किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन पुनित तारे द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विष्णु पाटीदार, परमानंद पाटीदार, दिनेश दुबे, रामकृष्ण पाटीदार, अशोक राठौर, ललीत भावसार, विनोद पाटीदार, ओमप्रकाश रघुवंशी, सुरेश यादव, अभिषेक तोमर, धन्नालाल कुशवाह, तुकेश मनाथे द्वारा महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।

Back to top button
error: Content is protected !!