
आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने ज्ञापन सौंपा, और नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा, साथ ही होली मिलन समारोह भी संपन्न हुआ,,
जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने इस आयोजन की सफलता को पत्रकारों के समर्पण और एकजुटता का परिणाम बताया, उनके नेतृत्व में इस संगठन की गतिविधियाँ आगे बढ़ने की उम्मीद”
आगरा, संजय साग़र सिंह। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा की जिला इकाई द्वारा आज़ सुबह दस बजे कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद 11 बजे नागरी प्रचारिणी सभा भवन, एम. जी. रोड पर संगठन की आवश्यक बैठक आयोजित की गई और होली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सामूहिकता और एकता का संदेश दिया। सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करना इस संगठन की पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके बाद, संगठन की बैठक में नई जिला कार्यकारिणी और तहसील अध्यक्षों की घोषणा ने संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान की।होली मिलन समारोह का आयोजन पत्रकारों के बीच एकजुटता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला था, जहां फूलों की होली खेलकर सभी ने अपनी आपसी समझ और सहयोग का प्रदर्शन किया। इस प्रकार के आयोजन पत्रकारों को एक दूसरे के साथ सहयोग करने और संगठन की गतिविधियों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही, नए सदस्यों का पंजीकरण और सदस्यता नवीनीकरण इस संगठन की बढ़ती हुई पहुंच को भी दर्शाता है।जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने इस आयोजन की सफलता को पत्रकारों के समर्पण और एकजुटता का परिणाम बताया। उनके नेतृत्व में इस संगठन की गतिविधियाँ आगे बढ़ने की उम्मीद है।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला,जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल जैन, जिला महामंत्री रामहेत शर्मा,सुनील कुमार चौधरी पत्रकार, नरेंद्र कुमार पत्रकार,, आरती पत्रकार, गीता पत्रकार इत्यादि ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे,,,,