
राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
#सीधी_जिले के इस समय की बड़ी खबर जिले के तीन पंचायत पदाधिकारियों को गिरफ्तारी वारंट जारी
——–
#सीधी -जिला सूचना सहायक जिला पंचायत सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत शासकीय राशि के दुरूपयोग करने एवं उसकी वसूली राशि जमा नहीं करने तथा नोटिस तामीली के बावजूद भी जबाब प्रस्तुत नहीं करने के कारण जनपद पंचायत सीधी अन्तर्गत 03 पंचायत पदाधिकारियों को गिरफ्तारी वारंट अंशुमन राज विहित प्राधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के द्वारा जारी किया गया है। जिसमें रामगोपाल जायसवाल पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत हडबड़ो, विजय कुमार सिंह तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत हडबड़ो एवं रामलाल सिंह पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बारी जनपद पंचायत सीधी का नाम शामिल है।