
प्रेस विज्ञप्ति
17/03/2025.
मोहनपुर/बाराचट्टी/डोभी
होली के हरदंग में गरीबों पर अत्याचार करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा, कानूनी कार्रवाई की जाएगी
होली के हुड़दंग में अपने निजी दुश्मनी साधने वाले लोगों के ऊपर हर हाल में कानूनी कार्रवाई की जाएगी होली जैसे सामाजिक समरसता के पर्व में कुछ आसामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा समाज के माहौल को विषाक्त करने का प्रयास किया गया है और आसामाजिक तत्वों के द्वारा वैसे गरीब परिवार को चिन्हित कर पुरानी दुश्मनी को साधा गया है मुफस्सिल थाना श्रीरामपुर में अजीत माझी की हत्या मोहनपुर थाना के भगवानपुर में एक व्यक्ति की हत्या , बाराचट्टी थाना अंतर्गत बलजोरी बीघा महादलित टोला में 17 महादलित परिवारों को बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर देना और डोभी थाना अंतर्गत निमिताड़ में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा।
होली की आड़ में अपराधी किस्म के लोगों ने इस तरह का घटना को अंजाम दिया है।
हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष मांझी की निर्देश पर पार्टी का एक तीन सदस्य शिष्टमंडल ई .नंदलाल मांझी , दिना मांझी,राजेश मांझी मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष मथुरी मंडल ,बाराचट्टी संतोष यादव ,डोभी योगेंद्र मांझी ,मनोज मांझी घटना वाले गांव में जाकर परिवार से मुलाकात कर उसकी हर संभव मदद देने की बात की है । मालूम हो कि होली के हुड़दंग में मानपुर प्रखंड के श्रीरामपुर में अजीत मांझी की हत्या कर दी गई, मोहनपुर थाना के भगवानपुर में लाठी डंडे से पीट कर हत्या , बाराचट्टी थाना अंतर्गत बलजोरी बीघा महादलित टोला में राम फुलवा देवी साजन मांझी प्रीति कुमारी अर्चना कुमारी मोना माझी अमित कुमार सुदर्शन कुमार सविता कुमारी बबीता कुमारी कमला देवी अल्फा कुमारी लालदेव मांझी आदि लोगों को बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया गया।
पार्टी के प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने कहा कि होली के हुड़दंग में आसामाजिक तत्वों के द्वारा पुराने दुश्मनी निकालने का जो काम किया गया है कुछ लोग होली को बदरंग कर दिया है वैसे सामाजिक और आपराधिक किस्म के लोगों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा कानून अपना काम करेगी और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाले लोगों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
जीतन राम मांझी और डॉक्टर संतोष मांझी गरीबों के नेता है हर हाल में हम लोग गरीबों के साथ हैं पीड़ितों के साथ हैं।
भवदीय
ई.नंदलाल मांझी
सांसद प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय प्रवक्ता
हम पार्टी
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़