
महाराष्ट्र :
छत्रपतीं संभाजी नगर के जिल्हे के शहाजापुर गावं में हिंदु मुस्लीम दलितों सहित सभी धर्मों के लोग पीढ़ियों से खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। शाहजहापुर एक मुस्लिम बहुल गांव है।लेकिन आज तक इस गांव में कभी कोई विवाद नहीं हुआ।शाहजापुर गांव के ग्राम पंचायत प्रशासन ने ग्राम सभा आयोजित कर एक प्रस्ताव पारित किया। गांव में सभी अवैध कारोबार बंद किये जाने चाहिए। और गांव की युवा पीढ़ी अच्छी जिंदगी जी सके। इस भावना के साथ लोगों ने निर्णय को स्वीकार किया और पुलिस की मदद से गांव में अवैध कारोबार पर नकेल कसी। कार्रवाई शुरू हो गई है.लेकिन इस गांव में