
*सिंगरौली जिले के नवजीवन विहार वार्ड क्रमांक 33 में करीबन 800 मीटर सड़क और नाली 1200 मीटर नहीं बनी इससे ज्यादा भी हो सकता है ….*
नगर निगम सिंगरौली के विंध्यनगर के नवजीवन विहार के वार्ड क्रमांक 33 में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार……
नवजीवन विहार वार्ड क्रमांक 33 में करीबन 800 मीटर सड़क और नाली 1200 मीटर नहीं बनी इससे ज्यादा भी होने की सम्भावना है और जो नाली का निर्माण भी हुआ है तो घटिया निर्माण होने की वजह घरों का खराब पानी जो नाली में जाता है साफ सफाई न होने की वजह से जब पानी ज्यादा जमा हो जाता है एक जगह तो पानी रोड पर आ जाता है और ढलान होने के कारण एक दूसरे के घरों में भी घुस जाता है जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है ऐसे कई मामले है जो की जांच के बाद ही पता चल पाएगा
यह मामला वार्ड क्रमांक 33 के पार्षदों का घोटाले बाजी का संकेत दे रहा वार्ड 33 में और ऐसे कई स्वच्छता के मामलो से ले कर के है परेशानी,बना जांच का विषय , सबसे बड़ी बात तो यह है कि कलेक्टर सिंगरौली व नगर निगम के इंजीनियरों का आता पता नहीं चलता वार्ड 33 मे और ना ही वहां के जनप्रतिनिधियो का सुत्र बताते हैं कि वार्ड 33 में जिम्मेदार अधिकारी जाच करने के लिए कभी नहीं आते
सबसे बड़ा सवाल यह है कि हर वार्ड में किसी न किसी के नाम की भूमि पूजन हो रही है मगर वार्ड 33 में क्यों नहीं ?
यह हाल 15 वर्षों से ज्यादा चला रहा है…….