भिलाई। छत्तीसगढ़ी सियान सेवा समिति की मासिक बैठक 17 मार्च को परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली भिलाई में हर्षोल्लास के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चंदूलाल मरकाम ने की। सभा में उपस्थित सम्माननीय सेवक वर्मा ने आशीर्वचन देते हुए सभी सदस्यों के स्वस्थ एवं सुखी पारिवारिक जीवन की कामना की। समिति के अध्यक्ष चंदूलाल मरकाम ने अध्यक्षीय भाषण दिया एवं बैठक के मुख्य एजेंडा पर क्रमशः चर्चा किया गया।
Oplus_131072
बैठक में कार्यकारिणी के मनोनयन की घोषणा की जिसका सभी सदस्यों ने ताली बजाकर अपना समर्थन दिया। आगामी 23 मार्च को बेमेतरा में आयोजित होने वाले वरिष्ठ नागरिक महासंघ सम्मेलन में समिति के लोगों का प्रतिनिधित्व करने एवं एक दिवसीय सद्भावना यात्रा राजधानी रायपुर में करने हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर मार्च माह के आठ एवं पिछले माह के चार सदस्यों का सामूहिक जन्मोत्सव बड़े ही पारंपरिक तरीके से मंत्रोपचार के बीच श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं बैच लगाकर उत्साहपूर्वक मनाया गया।
Oplus_131072
बैठक में सदस्यों की उपस्थिति बहुत ही सम्मानजनक रही। करीब 80 सदस्य उपस्थित रहे। करीब 20 सदस्यों ने बेमेतरा जाने हेतु अपनी सहमति दी।
Oplus_131072
कोषाध्यक्ष डी के कश्यप ने आव्हान किया कि जिन सदस्यों ने वार्षिक सदस्यता एवं सहयोग राशि नहीं दी है वह शीघ्र जमा करें। उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम का आवक जावक विवरण भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव गेंदलाल वर्मा ने किया। जलपान के पश्चात सभी का धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सभा समाप्ति की घोषणा की गई।